area का hero हूँ ऐ
area का hero हूँ क्या पानी कम समझेली है
चल हट जा बाजू छोकरी ये खोपड़ी हठेली है
थोबड़ा है चिकना body मस्त बनाई
कपड़े डाले top के english अपुन की high
understand
जैसी तेरी सूरत वैसी तेरी बातें
गलियों में दिन गुज़ारे सड़कों पे रातें
ऐ ऐसा क्यूं बोलती है दिल क्यूं तोड़ती है
दिल की किताब तू क्यूं नहीं खोलती है
अरे जा रे जा दीवाने तू ढूंढे क्यूं बहाने तू
किसको सुनाता है झूठे ये फ़साने तू
फिर तेरा मेरा है कैसा रिश्ता ये तो मुझे बता दे
area का hero …
life में तो तेरी बहुत से हैं फ़ांदे
तभी तो झाले माज़े रोटी चे वांदे
जैसा तू करेगा वैसा ही भरेगा
तू भी ऐसा बोलेगी तो अपुन क्या करेगा
अरे रे रे ऐसा क्यूं सोचता है दिल क्यूं तोड़ता है
मैं जो तेरे साथ हूँ आस क्यूं छोड़ता है
ये जो तेरा रूप है छांव है के धूप है
मैं तो इतना जानता हूँ यारी तेरी खूब है
फिर टकरा जा दुनिया से और सबको तू हरा दे
area का hero …