ओऽऽऽऽऽ सैंयाँ मैं...
सैंयाँ मैं आयी घर छोड के,
लाज के पहरे सब तोड के, ओ सैंयाँ...
हमका भगा के लै चल, सबसे बचा के लै चल
दोनो रहेंगे दिल जोड के, ओ सैंयाँ...
ओऽऽऽ दिल का इशारा...
दिल का इशारा, दिल पा गया
तूने पुकारा ले मैं आ गया, ओ गोरी…
किसमत से भी टकरइ बे, तुझको सँग लेके जइ बे,
तूफानों के भी रुख मोडके, हो गोरी…
एक पग धरा न जाए, अब तो चला न जाए
गोदी में हमका उठाईले
थोडी सी रह गई दूरी, होगी तमन्ना पूरी
मन को ज़रा तू समझाइले
साची हो जो दिल की लगन, होके रहेगा, अपना मिलन
होऽऽ जग बैरी तेरा हुआ, जग बैरी मेरा हुआ,
चल बैरी जग-वग छोडके, ओ सैंयाँ...
ओऽऽऽ दिल का इशारा... दिल का इशारा…
दुनिया में सबसे प्यारा, लगता है रब से प्यारा,
एक मुझको दीदार तेरा
मैं भी तो खिँचती आऊँ, रोकूँ तो रुक न पाऊँ,
खींचे मुझे प्यार तेरा
लोगोंको प्यार न मिला कभी, इसी लिए प्यार से जलते सभी
होऽऽऽ जलते हैं जलने वाले, चलते हैं चलनेवाले
दुनिया के दस्तूर तोड के, हो गोरी …