Title (Indic)एक दिन आप यूँ हमको मिल जाएंगे Year1997 LanguageHindi Credits Role Artist Music Lalit Music Jatin LyricsHindiएक दिन आप यूँ हमको मिल जाएंगे फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे मैंने सोचा न था एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं झूमेगा आसमां, गाएगी ये ज़मीं मैंने सोचा न था दिल की डाली पे कलियाँ सी खिलने लगी जब निगाहें निगाहों से मिलने लगी एक दिन इस तरह होश खो जाएंगे पास आए तो मदहोश हो जाएंगे मैंने सोचा न था जगमगाती हुई जागती रात है रात है या सितारों की बारात है एक दिन दिल की राहो में अपने लिए जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दिए मैंने सोचा न था