Title (Indic)ऐ खुदा रेत के सहरा को समंदर कर दे WorkA Sound Affair LanguageHindi Credits Role Artist Writer Shahid Meer LyricsHindiऐ खुदा रेत के सहरा को समंदर कर दे या छलकती हुई आँखों को भी पत्थर कर दे तुझको देखा नहीं महसूस किया है मैंने आ किसी दिन मेरे एहसास को पैकर कर दे और कुछ भी मुझे दरकार नहीं है लेकिन मेरी चादर मेरे पैरों के बराबर कर दे