और नहीं कुछ तुमसे कहना
जीवन साथी, जीवन साथी
जीवन साथी साथ में रहना
दीप नहीं तो कैसी ज्योती
सीप नहीं तो कैसा मोती
चाँद बिना क्या चाँदनी होती
रात से दिन है, दिन से है रैना
सीता के बिन राम अधूरा
राधा के बिन श्याम अधूरा
एक अकेला नाम अधूरा
तुम ही कहना ये सच है ना
कुछ देखूँ जब तुमको देखूँ
छोड़ के मैं सब तुमको देखूँ
जब देखूँ तब तुमको देखूँ
और ना देखें कुछ ये नैना
रख दो प्यार का नाम किनारा
हम मौजें ये जीवन धारा
बहता जाए ये जग सारा
मुझसे अलग हो कर मत बहना